-->
3 thi 8 nu material

NEW UPDATE

800 रु. से भी कम में बना सकते हैं होम मेड AC, फॉलो करें ये Easy प्रोसेस

Post a Comment

घर पर AC बनाने के लिए जरूरी सामान- 

 
1. ढक्कन वाली प्लास्टिक की बाल्टी (100-150 रुपए) (इसकी जगह पेंट की बाल्टी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।)  
2. छोटा फैन (300-400 रुपए)
3. प्लास्टिक की मोटी पाइप (शेर्लोट पाइप) (100 रुपए)
4. काटने के लिए धारदार चाकू (कटर/आरी)
5. चिपकाने के लिए Duct टेप (20-25 रुपए)
6. ड्राय आइस (70-80 रुपए per/kg)
स्टेप नंबर 1- 

- सबसे पहले प्लास्टिक की बाल्टी लें। 
- इसके ढक्कन पर फैन को रख कर मार्कर से मार्क करें और  ध्यान से इसे काटें।  
स्टेप नंबर 2-
 
- अब ढक्कन उतार कर अंदर की तरफ दो Duct टेप लगाएं। 
- टेप इस तरह से लगाएं ताकि, इसका ग्लू वाला हिस्सा ऊपर की तरफ हो। 
- ऐसा करने से फैन आसानी से बाल्टी की ढक्कन पर चिपका रहेगा।
स्टेप नंबर 3- 

- अब ढक्कन को ब्ल्टी पर रखें और फैन को ढक्कन के कटे हुए भाग पर रखें। (फैन अंदर से लगे टेप पर चिपक जाएगा और बाल्टी के अंदर नहीं गिरेगा।) 
- धक्कन के ऊपर फैन चारों तरफ से टेप से चिपका दें। 
स्टेप नंबर 4- 
 
- फैन चिपकाने के बाद बाल्टी में 3 होल बनाने हैं। 
- होल इतने बड़े हों कि इनमें पाइप आराम से फिट हो सकते। 
- पाइप के साइज का पर्फेक्ट होल बनाने के लिए ड्रिल की जरूरत पड़ सकती है। 
- ड्रिल मशीन न होने पर चाकू को गर्म करके भी होल बनाया जा सकता है। 

स्टेप नंबर 5- 
 
- अब पाइप के 3 एक बराबर टुकड़े कर लें। 
- इन पाइप्स को बाल्टी में बनाए होल में डालकर अंदर और बाहर से चिपका दें। 
स्टेप नंबर 6- 

- बाल्टी में ड्राई आइस भरें और ऊपर से ढक्कन लगा दें। 
- कमरे को चारों तरफ से पैक कर दें जैसा आप AC चलाने से पहले करते हैं। 
- फैन को प्लग करें और ऑन कर दें। कुछ ही देर में आपका कमरा ठंडा हो जाएगा।  

Related Posts

Post a Comment

Subscribe Our Newsletter
close